24 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा मुंज्या का वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर

मुंबई,

अभय वर्मा और शरवरी वाघ अभिनीत ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या का वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर 24 अगस्त को स्टार गोल्ड पर होगा। फिल्म मुंज्या, वर्ष 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है, जिसने दुनिया भर में 130 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।

अभय वर्मा ने साझा किया, मुंज्या मेरे दिल में एक खास जगह रखती है, और मैं रोमांचित हूं कि दर्शक अब इसे 24 अगस्त 2024 (शनिवार) को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर वर्ल्डवाइड टीवी फर्स्ट प्रीमियर के साथ सिनेमाघरों के बाद टीवी पर देख सकते हैं। इस प्रोजेक्ट को फिल्माना दिलचस्प कहानियों के साथ छिपे हुए खजाने को उजागर करने जैसा था। मुंज्या के बारे में ऐसी ही एक कहानी ने मेरी कल्पना को मोहित कर लिया और मुझे और गहराई से तलाशने के लिए प्रेरित किया।

Source : Agency

3 + 13 =

www.indialivenews24.in

Editor- in- Chief : Sanjeev Saxena

Mobile : +91-9993000283

Email : [email protected]

Address : House No A/7, Siddharth Chowk, Raipur