पुनेरी पल्टन और बंगाल वारियर्स ने खेला सीजन का तीसरा टाई

हैदराबाद
पुनेरी पल्टन और बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का तीसरा टाई खेला। फजल अतराचली ने जहां 500वां टैकल प्वाइंट हासिल कर इसे यादगार बनाया। वहीं, दोनों टीमों ने 32-32 के स्कोर पर मामला सैटल करने का फैसला किया। बंगाल के डिफेंस ने पहली रेड पर असलम को लपका तो पल्टन के डिफेंस ने मनिंदर का शिकार कर हिसाब चुकता किया। नितिन ने उन्हें रिवाइव करा लिया। मनिंदर दूसरी रेड पर भी लपके गए। पांच मिनट के बाद पल्टन ने 5-2 की लीड बनाकर बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।

प्रवीण ने मोहित को डबल थाई होल्ड कर स्कोर 4-5 किया। नितेश रिवाइव चुके थे। इस बीच विश्वास ने रनिंग बोनस के साथ स्कोर बराबर कर दिया। रिवाइव होने के बाद असलम डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन फजल द्वारा लपक लिए गए। 10 मिनट के खेल के बाद बंगाल ने 7-6 की लीड ले ली थी। पल्टन ने हालांकि ब्रेक के बाद मनिंदर को लपक बराबरी कर ली। बंगाल के लिए अब सुपर टैकल आन था। वह इसका फायदा नहीं उठा सके। उसने बंगाल को आलआउट कर 12-8 की लीड ले ली। इस बीच नितिन ने फजल को रिवाइव करा लिया। आते ही फजल ने मोहित के डैश को इनिशिएट कर ऐतिहासिक 500वां टैकल प्वाइंट हासिल किया।

आलइन के बाद पल्टन ने लगातार चार अंक लेकर फासला 4 का कर लिया। फिर पल्टन ने बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। सुशील ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ स्कोर 26-29 कर करियर का पहला सुपर-10 पूरा किया। इसी बीच बंगाल ने सुपर टैकल के साथ फासला 2 का किया और फिर विश्वास ने दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। 18वें मिनट में आकाश डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन वापस नहीं जा सके। अब वारियर्स 1 अंक की लीड पर थे लेकिन गौरव ने सुशील को लपक स्कोर 32-32 कर दिया। यहां से किसी टीम ने जोखिम नहीं लिया और इस तरह यह मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।

 

Source : Agency

12 + 2 =

www.indialivenews24.in

Editor- in- Chief : Sanjeev Saxena

Mobile : +91-9993000283

Email : [email protected]

Address : House No A/7, Siddharth Chowk, Raipur