बजट से पहले 77000 पार शेयर बाजार... इस 5 शेयरों में तूफानी तेजी

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 18 जून को खुलते ही नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है. मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार  में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है. जिसके चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (BSE Sensex) 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 77,327 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. वहीं,निफ्टी (Nifty50) भी पहली बार 23,500 के स्तर को पार कर 23,574 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.

सुबह 9:43 बजे सेंसक्स 280.77 अंक(0.36%) की तेजी के साथ 77,273.55 के लेवल पर और निफ्टी 86.05 अंक (0.37%)की बढ़त के साथ 23,551.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज,अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, विप्रो, और ओएनजीसी शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी, टीसीएस, डिविस लैब्स, डॉ रेड्डीज लैब्स और एचडीएफसी लाइफ टॉप लूजर्स रहे.

सेक्टोरल आधार पर बात करें तो ज्यादातर सेक्टरल इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं. निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्थकेयर और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर को छोड़कर आईटी, पीएसयू, ऑटो, एफएमसीजी,सहित बाकी सभी सेक्टरल इंडेक्स आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

नए हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76,992.77 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं मंगलवार को इसने 77,235 के स्तर पर ओपन होकर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में 77,326.80 का हाई लेवल छू लिया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी रॉकेट की तरह भागा और 100 अंक से ज्यादा उछलकर 23,573.85 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. इससे पहले शुक्रवार को ये एनएसई इंडेक्स 23,465 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

हालांकि, ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद इसकी रफ्तार मामूली धीमी जरूर पड़ी, लेकिन फिर भी सुबह 9.50 बजे तक सेंसेक्स 321 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 77,312.90 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस दौरान BSE के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर थे, जबकि पांच शेयरों में गिरावट थी.

Source : Agency

11 + 11 =

www.indialivenews24.in

Editor- in- Chief : Sanjeev Saxena

Mobile : +91-9993000283

Email : [email protected]

Address : House No A/7, Siddharth Chowk, Raipur